स्वाभाविक रूप से चलने वाली सांसो की गिनती के अनुसार आपके हृदय की धड़कन का कम एवं ज्यादा होना तय होता है यदि आप की स्वाभाविक रूप से चलने वाली सांसो की संख्या 1 मिनट में सिर्फ दो या तीन है तो आपके हृदय की सामान्य धड़कन 1 मिनट में 50 से 60 के बीच होगी यदि आप की स्वाभाविक रूप से चलने वाली सांसो की संख्या 1 मिनट में 5 से 10 के बीच है तो आपके हृदय की सामान्य धड़कन 60 से 70 के बीच होगी इसके अतिरिक्त यदि आपके सांसो की संख्या 1 मिनट में 15 से ऊपर है तो आपके हृदय की धड़कन 1 मिनट में 70 या 80 या 100 प्रति धड़कन की चाल से होगी
उपर्युक्त वक्तव्य से यह निष्कर्ष निकलता है कि आपके दिल की हर एक धड़कन को धड़कने में जो भी समय लगता है वह समय आपकी सांसों पर निर्भर है परंतु सामान्य और स्वस्थ शरीर में हृदय की हर एक धड़कन को धड़कने में 1 सेकेंड से कम का समय लगना चाहिए